नई दिल्ली/ कोटा । दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। आज सोना 325 रुपए उछलकर 30,775 प्रति दस ग्राम से स्तर पर पहुंच गया।
सोने की कीमतों में इस तेजी की प्रमुख वजह त्यौहारी मांग के तेजी से बढ़ने और मजबूत वैश्विक संकेतों को माना जा रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सोना 75 रुपये की कमजोरी के साथ 30450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
चांदी में भी आई तेजी: सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। आज चांदी एक बार फिर से 41,000 के पार चली गई। आज चांदी 600 रुपए उछलकर 41,150 रुपए के स्तर पर बंद हुई। इस तेजी की प्रमुख वजह औद्योगिक इकाईयों एवं सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान को माना जा रहा है।
व्यापारियों का मानना है कि शादी के मौसम के चलते त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई तेज खरीदारी ने सोने की कीमतों में तेजी ला दी है। वहीं कमजोर डॉलर के बीच मजबूत वैश्विक रुख ने खरीदारों के सेंटिमेंट को तेज कर दिया है।
वहीं वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.04 फीसद उछाल के साथ 1,755.62 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ, जबकि न्यूयॉर्क में सोना 1.18 फीसद उछलकर 1,293.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.32 फीसद उछलकर 17.28 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद सोना 325 रुपए उछलकर क्रमश: 30,775 और 30,625 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। आपको बता दें कि सोने की कीमत में बीते दो दिनों के दौरान 175 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि गिन्नी के भाव 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रहे हैं।
कोटा सर्राफा
चांदी 40400 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35630 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35810 रुपये प्रति तोला।