नई दिल्ली। मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार थोड़ी देर के कारोबार में ही गेन करने लगा। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 14.55 कमजोर होकर 33,019.01 पर खुला जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी सूचकांक 3 पॉइंट गिरकर 10,222 पर खुला।
आज के शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया, वेदांता, बीपीसीएल, एलऐंडटी और भारती इन्फ्राटेल जैसे शेयरों पर दबाव दिखा। इधर, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नॉलजीज, भारती एयरटेल, एमऐंडएम, ल्युपिन, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आइशर मोटर्स जैसे शेयरों में मजबूती देखी गई। सोमवार को जबर्दस्त तेजी हासिल करनेवाले जस्ट डायल के शेयर आज डेढ़ पर्सेंट तक कमजोर हुए।
कमजोर नतीजों के कारण मंगलवार के शुरुआती कारोबार में पीटीसी इंडिया फाइनैंशल, धनलक्ष्मी बैंक, यूनाइटेड बैंक, जिंदल पॉली और टीएनपीएल के शेयर 1 से 8 प्रतिशत तक गिर गए। रेपको होम, सैटिन क्रेडिटकेयर, केईआई इंडस्ट्रीज और एनएमडीसी के शेयरों पर भी दबाव देखा जा रहा है।
इधर वैकरैंगी, फ्यूचर रिटेल और अपोलो हॉस्पिटल 2 से 4 प्रतिशत मजबूत हुए। 9:39 बजे तक बाटा के शेयर 2.06 प्रतिशत चढ़ चुके थे। वहीं, सेंसेक्स फिर से 0.91 पर्सेंट कमजोर होकर 33,032 और निफ्टी 7.25 अंक गिरकर 10,217 पर ट्रेड कर रहा था।