सेंसेक्स 347 अंक टूट कर 62,700 से नीचे, निफ्टी 18,534 पर बंद

0
102

मुंबई। वैश्विक बाजारों (global market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार तेजी से फिसलकर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 347 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 99 अंकों की गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,534.40 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 346.89 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 62,622.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,876.77 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,401.02 तक आया। व

हीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 99.45 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,534.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,603.90 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,483.85 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा भारती एयरटेल के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 4.78 फीसदी तक चढ़े।

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, SBI, रिलायंस, HDFC और HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एक्सिस बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.44 फीसदी तक गिर गए।