सेंसेक्स 152 और निफ्टी 47 पॉइंट गिरकर बंद

0
910

मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 151.95 अंक टूटकर 33,218 और निफ्टी 47 पॉइंट कमजोर होकर 10,303 पर बंद हुआ।

इससे पहले फार्मा, सूचना प्रौद्योगिकी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और एफएमसीजी कंपनियों के शेयर में लिवाली के रुख से सेंसेक्स 53 अंक चढ़कर खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 52.74 अंक यानी 0.15% सुधरकर 33,423.50 अंक पर खुला।

पिछले सत्र के कारोबार में यह 360.43 अंक गिर गया था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 22.55 अंक यानी 0.21% चढ़कर 10,372.70 अंक पर खुला है।

ब्रोकरों के अनुसार, विदेशी कोष के निवेश और अन्य एशियाई बाजारों में बढ़त का असर बाजार की धारणा पर पड़ा है। कल विदेशी सांस्थानिक निवेशकों ने 461.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।