सेंसेक्स 120 अंक उछल कर 62 हजार पार, निफ़्टी 18,300 के ऊपर

0
74

मुंबई। शेयर बाजार की गुरुवार को शुरुआत हरे निशान पर हुई है। सेंसेक्स करीब 120.09 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 62,060.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 42.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 18357.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में आए इस उछाल के बावजूद सुबह ही टेक कंपनी एलएंडटी और दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। उधर गोदरेज कंज्यूमर्स और अदाणी के शेयरों में बढ़त देखी गई। प्री-ओपनिंग में बाजर में बढ़त देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स करीब 218.58 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 62,158.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 43.20 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 18357.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इन सबके बीच गुरुवार सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर गिरावट देखी गई और यह दो पैसे गिर गया। इससे एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 82.96 हो गई।