भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त रहेगी

0
83

कोटा। रेक के अभाव में गाड़ी संख्या 14813/14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 3 मई को निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में 20 अप्रैल से 06 मई तक प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को 21अप्रैल से 2 मई तक कोटा-भोपाल-कोटा के मध्य निरस्त किया गया था।

जिउन्होंने बताया कि रेक के अभाव में गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 3 मई को भोपाल से निरस्त की गई है।