आवक बढ़ने से रामगंज मंडी में धनिया 100 रुपये मंदा बिका

0
174

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक बढ़कर 28 हजार बोरी की रही। कमजोर उठाव और आवक बढ़ने से धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार शुरुआत में बाजार 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के साथ खुले। बाद में सुधार होकर बाजार रेन टच व ब्लेक माल में 75 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी को छोड़कर अन्य सभी माल में स्टैंड पोजिशन पर ही बने हुए रहे। हल्के काले व चालू टाइप के माल में कमजोर व मीडियम व रंगदार माल में लिवाली अच्छी बनी रही।

आज इस सीजन का सर्वाधिक माल 28000 बोरी के लगभग आया। जिसमें से 20 हजार बोरी माल का ही ऑक्शन हो पाया। बाकी माल नही बिकने से पेंडिंग रह गया। ऑक्शन आज 4 बजे तक चला उसके बाद ऑक्शन पेंडिंग रह गया। ब्लेक व रेन डेमेज माल की आवक का परसेंटेज आज के माल में 55 से 60% का रहा। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया गीला ब्लेक 4000 से 4450 रुपये, सूखा ड्राई ब्लेक रेन टच 4500 से 4700 रुपये, बादामी ड्राई 5400 से 5900 रुपये, ईगल 6050 से 6700 रुपये, स्कूटर 6900 से 7400 रुपये, रंगदार 7600 से 9000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 9500 से 11500 रुपये, स्पेशल ग्रीन 12000 से 15000 रुपये, पुराना धनिया 5700 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल।