कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए रियाज जरूरी, देखिए वीडियो

0
1737
सिंगर मनीषा करंदीकर

सिंगर मनीषा करंदीकर से लेन देन चैनल की बातचीत

कोटा। फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना मुकाम बनाना और उस मुकाम को बनाये रखना आसान नहीं है। चाहे वह सिंगर हों या फिर अन्य आर्टिस्ट। यह मानना है सिंगर मनीषा करंदीकर का। पिछले दिनों वह मुंबई से एक कार्यकम में भाग लेने कोटा आई थी।

इस दौरान हमारे चैनल LEN DEN NEWS ने उनसे बात कर उनके गायकी के सफर के बारे में जाना। उनका कहना है कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए रियाज बहुत जरूरी है। वह प्रमुख रूप से स्टेज परफॉर्मर है। बात जब फिल्मों की आई तो वह बोली उन्हें इनसे ही फुरसत नहीं। लीजिये देखिये वीडियो –