Vivo Y100 स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग एवं 64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च

0
110

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y100 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 24,999 रुपये रखी है। वीवो का यह लेटेस्ट हैंडसेट सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है।

लॉन्च ऑफर: आप इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर में इस फोन को आप 1500 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC, ICICI या SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

डिस्प्ले: वीवो Y100 में कंपनी 90Hz डिस्प्ले, 64MP कैमरा और पावरफुल डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ कई जबर्दस्त फीचर दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस डिस्प्ले में आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा। वीवो ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें आपको 8जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलेगा, जिससे इसकी टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है।

प्रोसेसर : कलर-चेजिंग बैक पैनल वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है।

64MP कैमरा: फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। फोन में दिया गया प्राइमरी कैमरा ऐंटी-शेक OIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स को काफी पसंद आएगा। सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

बैटरी: वीवो अपने इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी ऑफर कर रहा है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी चार्जिंग के लिए फोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।

कलर ऑप्शन: वीवो का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- मेटल ब्लैक, ट्वलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू में आता है।