जिहादियों से हिंदुओं की रक्षा करना सरकार का दायित्व: तोगड़िया

0
137

जनसंख्या असंतुलन को नियंत्रित किया जाए

कोटा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि जिहादी तत्व कश्मीर ,केरल आदि से होते हुए राजस्थान में उदयपुर तक पहुंच गए हैं । सरकारें अब भी नहीं चेती तो हर जगह कन्हैया और श्रद्धा जैसे जिहादी वारदातों के उदाहरण देखने को मिलेंगे।

तोगड़िया शुक्रवार को गोदावरीधाम पर पत्रकारों वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारों ने जनसंख्या असंतुलन को नियंत्रण पर कड़ाई से काम नहीं किया तो हर जगह जिहाद दिखाई देगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की राजनीति का अलग हिंदूकरण हो रहा है, जो राजनीतिक दल जितना हिंदू हितों के लिए काम करेगा, उसे उतना ही लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहलु गांधी जय सियाराम बोल रहे हैं, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव हनुमान जी का मंदिर बना कर कहते हैं कि मैं भी हिंदू, प.बंगाल में ममता बनर्जी भी अपने को हिंदू साबित करने पर तुली है। राहुल के पिता ने राममंदिर का ताला खुलवाया था। यह सब देश में हिंदुत्व के पक्ष में बने वातावरण का परिणाम है। हिंदु पर देशभर में हमले के सवाल पर उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना से बचते हुए कहा कि ये सवाल तो सरकार से पूछा जाए।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, हिंदू हेल्पलाईन, राष्ट्रीय बजरंग दल, हिंदु छात्र परिषद, मेडिकल सेवा, एक मुट्ठी अनाज आदि संगठनों के माध्यम से हिंदू समाज की सेवा कर रहा है। पांच करोड़ घरों तक हिंदू परिषद की पहुंच बन गई है। सोशल मीडिया पर भी जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सक्रिय हैं। उन्होंने ओजस्वी नारों के साथ हिंदू हेल्पलाईन के नम्बर भी कार्यकत्ताओं को शेयर किए।

हिंदू नेता ने कहा कि सदैव हिंदू ही आगे, शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, खेलों आदि के माध्यम से हिंदू उत्थान समय की मांग है। इसके पूर्व गोदावरीधाम पर संभाग के प्रमुख कार्यकत्ताओं को हिदू हेल्पलाईन से जुड़ने और समाज के संगठन, रक्षा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर गोदावरीधाम के संचालक शैलेंद्र भार्गव, ओम प्रजापति आदि ने संबोधन दिया। प्रातः कुन्हाड़ी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कोटड़ी, घटोत्कच्छ सर्किल, विवेकानंद नगर आदि क्षेत्रों में हिंदू समाज के लोगों ने तोगड़िया का स्वागत किया।