कोटा। डेरा सच्चा सौदा की ओर से शहर में रविवार को नशा मुक्ति संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज के खेल मैदान में इस शिविर का आयोजन रविवार दोपहर 12 से लेकर 2 बजे तक होगा। शिविर से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस शिविर में 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। जो कि किसी भी तरह के नशे के आदी हैं। ऐसे लोगों तक भी पहुंचे हैं। जो कि नशे के धंधे में लिप्त हैं। इन लोगों को इस बुराई से दूर करने के लिए शिविर में बुलाया गया है।
2 घंटे ध्यान योग के जरिए उनसे इस बुराई को छुड़वाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के पीछे का मकसद यही है कि नशे की बुराई समाज से बिल्कुल खत्म हो और जो लोग इसके आदी है। इससे दूरी बनाए और समाज की मुख्य धारा में वापस लौटे।
ऐसे कई उदाहरण है जो कि नशे में बुरी तरह लिप्त थे और बाद में अभियान से जुड़ने के बाद उन्होंने नशे को पूरी तरह छोड़ दिया और अब अच्छा काम धंधा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों तक पहुंचने के दौरान ही एक दुकानदार ने भी संकल्प लिया कि वह नशे के सामान अपनी दुकान से नहीं बेचेगा और उसने गुटके ज़र्दे के के कई पैकेट जला दिए। शिविर के अलावा भी लगातार लोगों को जागरूक किया जाएगा और नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया जाएगा।