बिकवाली से सेंसेक्स मामूली गिरकर 62,130 पर बंद और निफ़्टी 18,500 के नीचे

0
128

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स में 51 अंकों की गिरावट आई और यह 62,130 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी महज 0.55 अंकों की बढ़त के साथ सपाट ढंग से 18,497 के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार में एलआईसी के शेयरों में 4% की बढ़ोतरी दिखी जबकि इंफोसिस और टाइटन के शेयरों में 1% की गिरावट देखने को मिली।

नवंबर के मुद्रास्फीति के आंकड़ों के इंतजार में आज बाजार में सतर्क कारोबार हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 51.10 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,130.57 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 505.52 अंक या 0.81 प्रतिशत टूटकर 61,676.15 अंक पर आ गया।

एनएसई निफ्टी 0.55 अंकों की मामूली वृद्धि के साथ 18,497.15 पर समाप्त हुआ। सेंसेक्स पैक से, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर प्रमुख रूप से पिछड़ गए थे।

गेनर्स में टाटा स्टील, नेस्ले, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और एचडीएफसी बैंक शामिल थे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के ने कहा कि बैंकिंग, धातु और तेल और गैस में रिकवरी के कारण घरेलू बाजार में सुस्त शुरुआत हुई। इसके उलट आईटी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली जारी रही।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने 158.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।