BMW M340i का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
254

नई दिल्ली। BMW M340i facelift model: बीएमडब्ल्यू ने साल खत्म होने से पहले ही शनिवार को एक साथ कई धमाके किए हैं। कंपनी ने एक साथ कई प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की है। इस क्रम में बीएमडब्ल्यू ने M340i फेसलिफ्ट मॉडल को 69.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया है। 3 सीरीज सेडान का अपडेटेड परफॉर्मेंस वर्जन अब 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। यह कार 4.4sec में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है।

फेसलिफ्ट की खासियत: BMW 3 सीरीज फेसलिफ्ट ने इस साल की शुरुआत में अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी, जो अब एक फ्रेश डिज़ाइन के साथ फिर से लॉन्च हुई है। इसमें स्लिमर हेडलैम्प्स, एक रीस्कल्प्टेड ग्रिल और एक न्यू डिज़ाइन किया गया रियर बम्पर देखने को मिलता है। न्यू M340i में नए 19-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं, जो पुराने M340i से साइज में बड़े हैं। एक ऑप्शन के रूप में नई कार में एक फिक्स्ड रियर विंग मिलता है।

फेसलिफ्ट की परफॉर्मेंस: M340i को 3.0-लीटर, इनलाइन-सिक्स टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाना जारी है, लेकिन अब इसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है और यह 374hp और 500Nm का टार्क पैदा करता है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए चारों व्हील्स को पावर मिलती है। इसकी तुलना में आउटगोइंग प्री-फेसलिफ्ट M340i मॉडल 387hp की पावर और 500Nm का टार्क जनरेट करती थी। आउटगोइंग मॉडल की तरह यह मॉडल भी 4.4sec में 0-100kph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

हाई-परफॉर्मेंस इंजन: बीएमडब्ल्यू ने यह भी कहा है कि M340i में पहला हाई-परफॉर्मेंस इंजन होगा, जो भारत में बनाया जाएगा। इसमें मानक 3 स्टैंडर्ड पर कुछ मैकेनिकल अपग्रेड्स भी शामिल हैं। जैसे कि इसमें एम-स्पेसिफिक सस्पेंशन, एक एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एम स्पोर्ट ब्रेक और एक एम स्पोर्ट इग्जॉस्ट मिलता है।

किससे होगा मुकाबला: M340i का वर्तमान में अपने सेगमेंट में केवल एक ही प्रतिद्वंद्वी ऑडी S5 स्पोर्टबैक है। इसकी तुलना इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू i4 से भी की जा सकती है, जिसकी कीमत 69.90 लाख रुपये है।