नई दिल्ली। Vivo कंपनी ने अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन ‘Vivo Y02’ को आज लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसे कम बजट वाले ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है।
नए Y02 कंपनी ने इसे वीवो Y01 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। Y02 को Vivo Y02s से नीचे रखा गया है, जो इस साल अगस्त में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुआ था। नए Y02 में 6.51 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है।
स्पेसिफिकेशन: वीवो वाई02 में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जो 720×1600 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के पिछले हिस्से में मौजूद कैमरा आइलैंड में एक गोल आकार का मॉड्यूल है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा और एक एलईडी फ्लैश है।
ऑक्टा-कोर प्रोसेसर : वीवो Y02 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। पिछले कुछ दिनों से लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि यह Helio P22 चिप के साथ आएगा। एसओसी को 2 जीबी/3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। अधिक स्टोरेज के लिए, डिवाइस माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस है।
बैटरी: इसमें 5000mAh की बैटरी है जो माइक्रोयूएसबी 2.0 के जरिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वजन: एंट्री-लेवल फोन Android 12 (Go एडिशन) पर चलता है। यह डुअल सिम, 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य फीचर्स के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.99×75.63×8.49 मिमी और वजन लगभग 186 ग्राम है।
कीमत और उपलब्धता
वीवो Y02 की कीमत $95 (लगभग 7,700 रुपये) है। यह आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर्स में आता है। डिवाइस के कुछ दिनों में अन्य एशियाई बाजारों में रिलीज होने की उम्मीद है।