Moto X40 स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

0
177

नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी जल्द अपने Moto Edge 30 स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर Moto X40 लॉन्च करने जा रही है। इसके स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। नए स्मार्टफोन को कंपनी सबसे पावरफुल चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 के साथ लॉन्च कर सकती है। लोकप्रिय टिप्सटर की ओर से Moto X40 से जुड़े कुछ की-स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए गए हैं।

नए स्मार्टफोन को चीन के कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (3C) डाटाबेस पर देखा गया है। क्वालकॉम की ओर से स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 लॉन्च होने के कुछ वक्त बात यह स्मार्टफोन साल के आखिर तक मार्केट में उतारा जा सकता है। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर यह डिवाइस मॉडल नंबर XT2301-5 के साथ दिखा है।

स्पेसिफिकेशंस: ITHome की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने नए फोन के बारे में कुछ की-डीटेल्स शेयर किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Moto X40 में फुल HD+ डिस्प्ले के अलावा 50MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप चिपसेट के अलावा सुपर फास्ट 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होने की बात भी सामने आई है।

टिप्सटर ने संकेत दिए हैं कि नया Moto X40 स्मार्टफोन सबसे सस्ते स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट वाले स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है। , क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिपसेट नवंबर महीने में लॉन्च होगा, जिसके बाद ही इस स्मार्टफोन के आने की उम्मीद की जा रही है।

Moto Edge X30 का अपग्रेड होगा Moto X40
नए डिवाइस को Moto Edge X30 का अपग्रेड माना जा रहा है, जिसे पिछले साल 37,000 रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें 6.8 इंच pOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट और 12GB तक रैम दी गई थी। फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा और 60MP सेल्फी कैमरा के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है, जिसे 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।