नई दिल्ली। दिवाली से पहले शेयर बाजार में मायूसी का माहौल दिखा। संवत 2073 के आखिरी दिन 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 24.81 अंक गिरकर 32,584.35 पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 23.60 अंक टूटकर 10,210.90 पर बंद हुआ।
ऐक्सिस बैंक के कमजोर नतीजों ने बुधवार को बैंकिंग शेयरों पर नेगेटिव इफेक्ट डाला। खुद ऐक्सिस बैंक के शेयर 9 प्रतिशत गिर गए। आज दिनभर के कारोबार पर इसका असर देखा गया और बीएसई पर 1,386 शेयरों के भाव गिर गए जबकि 1,282 शेयरों ने मजबूती हासिल की।
बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिली है। ऑटो (0.48 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.98 फीसद), आईटी (0.30 फीसद), मेटल (0.37 फीसद), फार्मा (1.21 फीसद) और रियल्टी (0.10 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
एक्सिस बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 14 हरे निशान में और 36 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी रिलायंस, पावरग्रिड, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ओएनजीसी और विप्रो के शेयर्स हैं। वहीं, गिरावट एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंफ्राटेल, सिप्ला और टेक महिंद्रा के शेयर्स में हुई है।
विप्रो टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान में और 31 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी विप्रो, कोटकबैंक, पावरग्रिड, एचसीएलटेक और टीसीएस के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआईएन, येस बैंक और जील के शेयर्स में है।