Infinix Hot 12 स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

0
181

नई दिल्ली। Infinix कम्पनी ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Infinix Hot 12 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 12 को 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसमें 6,000mAh बैटरी और 6.82 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलती है।

साथ ही Infinix Hot 12 में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। चलिए जानते हैं फोन में आपको और क्या-क्या स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले हैं।

कलर ऑफ्शन: Infinix Hot 12 को चार कलर ऑफ्शन पर्पल,एक्सप्लोरेटरी ब्लू, पोलर ब्लैक और सियाल में पेश किया गया है।

कीमत: फोन के सिंगल स्टोरेज वेरियंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। फोन को 23 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन: Infinix Hot 12 एंड्रॉयड 11 आधारित XOS 10 के साथ आता है। इसमें 6.82 इंच की एचडी प्लस LCD IPS डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आती है।

प्रोसेसर: फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एआई सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही फोन के रियर में क्वॉड और फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश मिलती है।

बैटरी: Infinix Hot 12 में 6,000mAh बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल VoLTE, OTG ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो USB पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।