नई दिल्ली। JioGamesWatch: रिलायंस जियो ने अपने ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र में Jio Games को बढ़ाते हुए JioGamesWatch नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। इसे एक ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर ऑनलाइन गेम खेलने के साथ अपने गेम को ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर सकेंगे। गेमर्स को यहाँ हर तरह का गेमिंग कॉन्टेंट देखने को मिलेगा।
JioGamesWatch पर गेमर्स को ऑनलाइन गेम खेलते हुए लाइव जाने का विकल्प मिलता जिससे बहुत बड़ी संख्या में व्यूवर्स उनके गेमिंग कॉन्टेंट को स्ट्रीम कर सकेंगे। गौरतलब है Jio की इस नई सर्विस को आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ एंड्रॉइड टीवी, जियो फोन, आदि डिवाइस के साथ भी कनेक्ट कर लाइव कर सकते हैं। इसके साथ ही गेम स्ट्रीमिंग को देखने वाले दर्शकों को पोल में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
फीचर्स: जियो यूजर्स मोबाइल के जरिये Full HD और HD कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। इसमें 1920 x 1080 पिक्सल का रेजल्यूशन मिलता है। लेकिन रेजल्यूशन आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड के आधार पर ही मिलेगा। JioGamesWatch में कई कम्युनिटी इवेंट भी होते रहेंगे, जिससे कॉन्टेंट स्ट्रीमर दर्शकों को अपने साथ बनाए रख सकेंगे। JioGamesWatch के गेमिंग कॉन्टेंट को यूजर्स अपने Jio सेट टॉप बॉक्स के जरिये भी देख सकेंगे।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फ्री: JioGamesWatch की एक और अच्छी बात यह भी है कि कंपनी ने इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को पूरी तरह फ्री रखा है। जियो इसके लिए आपसे किसी भी तरह की कोई सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लेगी।
कैसे करें इस्तेमाल : JioGamesWatch सर्विस को आप Jio सेट-टॉप बॉक्स के जरिये टीवी में चला सकते हैं। वहीँ स्मार्टफोन पर इसे आप JioGames ऐप में ही चला सकते हैं। JioGames ऐप ios और Android दोनों यूजर्स के लिए अपने अपने प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर फ्री उपलब्ध है।