खबरों की मानें तो फिल्म में संजय, आलिया के पिता का रोल करते नजर आएंगे। बता दें कि ‘सड़क’ में संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में पूजा का किरदार फ्लैशबैक के जरिए दिखाया जाएगा। हालांकि इस तरह से अभी तक कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन पूजा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनके बाद से ये खबरे और सुर्खियों में आ गई हैं।
आलिया की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ रिलीज हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं संजय दत्त अपनी कम्बैक फिल्म भूमि में बिजी हैं।