नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी ने आज अपनी ऑल न्यू ब्रेजा (2022 Brezza) को आज लॉन्च कर दिया है । मारुति की ये पहली सनरूफ वाली कार भी है। इस कॉम्पैक्ट SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ हेडअप डिस्प्ले स्क्रीन, एंबीएंट लाइट, वायरलेस चार्जिंग डॉक 360 डिग्री कैमरा समेत कई शानदार फीचर्स दिए हैं।
कंपनी का कहना है कि न्यू ब्रेजा बिगर, बोल्डर, एनर्जेटिक और स्टाइलिश है। इसमें न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ब्रेजा को अब तक 45 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी शुरुआती एक्सक-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है।
ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट SUV भी बन गई है जिसमें हेडअप डिस्प्ले दिया है। ये स्क्रीन ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर फिक्स है। हेडअप डिस्प्ले की स्क्रीन डैशबोर्ड पर डाउन रहती है। जब कार स्टार्ट की जाती है तब ये ऑटोमैटिक ओपन हो जाती है। इस स्क्रीन की खास बात है कि ये ड्राइवर के लिए नेविगेशन को आसान बनाएगी। यानी इस स्क्रीन पर डायरेक्शन एरो बनाकर आएंगे, जिससे ड्राइवर सामने देखकर ही गाड़ी को आसानी से ड्राइव कर पाएगा। यानी अब उसे इन्फोटेनमेंट स्क्रीन में देखने की जरूरत नहीं होगी।
6-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलेगा: न्यू ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में लॉन्च किया गया है।
360 डिग्री कैमरा भी: ऑल-न्यू हॉट ब्रेजा (Maruti Brezza) में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा दिया है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी।
कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।
वैरिएंट वाइज कीमतें: न्यू ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। इसे 6 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें LXi, VXi, ZXi, ZXi डुअल टोन, ZXi प्लस और ZXi प्लस डुअल टोन शामिल हैं। LXi को छोड़कर सभी वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। ब्रेटा के टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.96 लाख रुपए है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ब्रेजा के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें नया डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन डैशबोर्ड डिजाइन दिया है, जो बलेनो के समान दिखता है। डैशबोर्ड पर बहुत सारे स्विचगियर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य फीचर्स भी फिक्स किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ESP, ABS के साथ EBD, अपने सेगमेंट में पहला 360-डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट और ISOFIX रियर एंकरेज जैसे फीचर्स दिए हैं।
ब्रेजा के हाई एंड वैरिएंट में अब एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। इसमेआर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, वॉयस कमांड सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल मिलता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, USB टाइप-सी रियर चार्जिंग पोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी और सनरूफ भी शामिल है।