त्योहारी मांग से पिछले दो दिन में सोना 175 रुपए महंगा

0
736

नई दिल्ली/कोटा।  शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में सोना 100 रुपए बढ़कर 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। शुक्रवार को सोना 75 रुपए बढ़कर 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं गुरुवार को सोना 225 रुपए लुढ़ककर 30,375 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने की कीमत में आई इस तेजी की वजह घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की ओर से तेज मांग को बताया जा रहा है। वहीं चांदी की कीमत में भी तेज उछाल देखने को मिला है। चांदी 500 रुपए मजबूत होकर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाई और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान को माना जा रहा है।

व्यापारी वर्ग का मानना है कि मजबूत वैश्विक संकेत के इतर घरेलू हाजिर बाजार में त्यौहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से की गई ताजा खरीदारी ने सोने की कीमतों को तेज कर रखा है।
वैश्विक रूप से सोना बीते दिन न्यूयार्क एक्सचेंज में 1,276.10 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर के साथ कारोबार कर बंद हुआ। वहीं चांदी भी 16.81 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई।

अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपए बढ़कर 30,550 रुपए और 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि आज गिन्ने के भाव 24,700 प्रति आठ ग्राम टुकडा पर बरकरार रहे हैं।

कोटा सराफा
चांदी 40100 रुपये प्रति किलो
सोना केटबरी 30500 रुपये प्रति 10 ग्राम, 35570 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30650रुपये प्रति 10 ग्राम, 35750 रुपये प्रति तोला।