हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 216 अंक उछल कर 54,269 के स्तर पर

0
103

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 288 अंक या 0.53 फीसदी चढ़कर 54,340 के स्तर पर खुला।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 89 अंक या 0.55 फीसदी तेजी लेते हुए 16214 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

कारोबार के दौरान सुबह 9:40 बजे BSE SENSEX 216.85 अंक बढ़कर 54,269.46 और निफ्टी सेंसेक्स 53.10 अंक सुधर कर 16,178.25 पर कारोबार कर रहा था। बाजार खुलने के साथ लगभग 1178 शेयरों में तेजी आई, 459 शेयरों में गिरावट आई और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

कल लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार
मंगलवार का तेज शुरुआत करते हुए अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स सूचकांक 236 अंक या 0.43 फीसदी टूटकर 54,053 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 89 अंक या 0.55 फीसदी फिसलकर 16,125 के स्तर पर बंद हुआ था।