Royal Enfield कम्पनी की न्यू बाइक का दिखा शानदार लुक

0
248

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड कम्पनी मौके-मौके पर अपनी बुलेट के कई मॉडल में बदलाव भी करती रहती है। वहीं, कई मॉडल को लोगों की अलग जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। जैसे रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) ऑफ रोड बाइक है।

अब जल्द ही इसके अपडेटेड मॉडल आने वाला है। Rushlane ने इसके 2022 मॉडल की टेस्टिंग के दौरान के दो फोटो लीक किए हैं। हालांकि, इन फोटो में मोटरसाइकिल पूरी तरह से नजर तो नहीं आ रही, लेकिन जितनी दिख रही है उससे ये साफ होता है कि इस बार इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

स्पोर्टी बाइक के जैसा साइलेंसर :अपडेटेड रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साइलेंसर में बड़ा बदलाव किया गया है। अब तक के रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल की तुलना में इसका साइलेंसर एकदम अलग होगा। ये किसी स्पोर्टी बाइक के जैसा होगा। जैसे कि KTM ड्यूक और एडवेंचर मोटरसाइकिलों में दिया जाता है। फोटो से भी साफ हो रहा है कि इंजन ब्लॉक का डिजाइन भी काफी अलग है। इससे पहले रॉयल एनफील्ड की किसी भी बुलेट या बाइक्स में ऐसा देखने को नहीं मिला है। इस बाइक में आगे 21 इंच और पीछे 17 इंच के व्हील मिल सकते हैं। पुराने मॉडल की तुलना में इसका फ्यूल टैंक भी बड़ा हो सकता है।

450cc का दमदार इंजन :नई हिमालयन 450 में कंपनी एकदम नया इंजन दे सकती है। माना जा रहा है कि ये 450cc का दमदार इंजन होगा। ये 40 bhp का पावर और 45 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। हालांकि, अभी इंजन को लेकर कंपनी ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। इंजनको 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। हिमालयन के मौजूदा मॉडल में 411cc का इंजन दिया है। ये 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। हालांकि, फोटो में इस मोटरसाइकिल के फीचर्स से जुड़ी डिटेल नहीं मिल पाई।