नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y21G को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वीवो ब्रांड का ये लेटेस्ट फोन सुपर स्लिम 8.0mm बॉडी के साथ उतारा गया है।
Vivo Y21G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: इस Vivo Smartphone में 6.51 इंच की एचडी प्लस हेलो डिस्प्ले दी गई है।
सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारिक फनटच ओएस 12 पर काम करता है।
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में MT6769 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में फोर कंपोनेंट कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो स्मार्टफोन को कूल रखने में मदद करेगा।
बैटरी: 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा स्थित है।
Vivo Y21G कीमत: इस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन को डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू दो रंगों में उतारा गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस हैंडसेट की कीमत 13,990 रुपये तय की गई है।