दो दिवसीय रोजगार मेला कोटा में; 50 से अधिक कंपनियां आएंगी

0
660

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय कौशल एवं अप्रेंटिस महोत्सव में भाग ले रहे युवाओं को अच्छी नौकरी के लिए न तो कोई परीक्षा पास करनी है और न ही कोई फीस ही भरनी होगी। सीधे इंटरव्यू में यदि वे अपनी योग्यता और कौशल सिद्ध करते हैं तो उसी दिन उन्हें ऑफर लेटर देकर आगे की प्रक्रिया के लिए चिन्हित कर लेंगी।

कोटा के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा में रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित करने के लिए प्रयासरत थे। उनकी कोशिशों के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत कोटा स्थित दशहरा मैदान में 4 और 5 मार्च को कौशल महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसमें कोटा स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भी सहयोग कर रही है।

इस आयोजन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है। जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाते हैं, उन्हें आयोजन स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। पंजीकरण के बाद विभिन्न कंपनियों के अधिकारी इन युवाओं का इंटरव्यू लेकर उनके ज्ञान, कौशल और योग्यता को परीक्षण करेंगे। यदि अभ्यर्थी इन कंपनियों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को पूरी करते हैं, तो उन्हें ऑफर लेटर देकर आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

इसके अलावा आयोजन के दौरान यह कंपनियां युवाओं को अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर भी मुहैया करवाएंगी। अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के माध्यम से अभी पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को जानने तथा स्वयं को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने का अवसर मिलेगा। अप्रेंटिसशिप का यह अनुभव उनके लिए भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में भी सहायक बनेगा। अप्रेंटिसशिप के दौरान उन्हें मानदेय भी मिलेगा।