सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस आज से दौड़ेगी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला करेंगे रवाना

0
238

कोटा। पुनर्विकसित सोगरिया रेलवे स्टेशन से सोमवार को पहली ट्रेन का संचालन प्रारंभ होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शाम 4 बजे सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के साथ कानपुर के लिए भी कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाएगी।

जानकारी के अनुसार 20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस शाम 4.15 बजे सोगरिया से रवाना होकर लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर, श्री महावीर जी, भरतपुर, मथुरा के रास्ते रात 22.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यही ट्रेन करीब एक घंटे 20 मिनट बाद रात 23.55 बजे 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस के रूप में नई दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 5.09 बजे पांखी धाम तथा सुबह 6. बजे कानुपर पहुंचेगी।

वापसी में 12452 श्रमशक्ति के रूप में रात 23.55 बजे कानपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन देर रात 00.13 बजे पांखी धाम तथा सुबह 5.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके करीब 1 घंटा 20 मिनट बाद सुबह 7.20 बजे यह ट्रेन 20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस के रूप में नई दिल्ली से रवाना होकर मथुरा, भरतपुर, श्री महावीर जी, गंगापुर, सवाई माधोपुर और लाखेरी रूकते हुए दोपहर 1.25 बजे सोगरिया पहुंचेगी।

उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए बनेगी विकल्प
सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को विकल्प उपलब्ध करवाएगी। अभी चल रही अवध एक्सप्रेस में आरक्षण की समस्या रहती है, जबकि कोटा-पटना एक्सप्रेस के अक्सर लेट चलने के कारण यात्री परेशान होते हैं। इस ट्रेन का लाभ कोचिंग स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को भी मिलेगा।

कैंप कार्यालय में करेंगे जनसुनवाई
स्पीकर बिरला सोमवार को कैंप कार्यालय में सुबह 10 बजे से आमजन से मिलेंगे तथा जनसुनवाई भी करेंगे। वे कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक द्वारा प्रारंभ की जा रही मोबाइील ब्लड डोनर वैन सेवा का भी शुभारंभ करेंगे।