सरकार 5 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी वैक्सीन की मंजूरी दे- कोटा व्यापार महासंघ

0
226

कोटा। रोटरी क्लब कोटा राउंड टाउन की ओर से एक वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन छावनी स्थित स्कूल में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने किया।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी व्यापारियों, उद्यमियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को बचाव के लिए आगे आना होगा। सभी को जन जागृति, सावधानी, सजगता बरतते हुए लोगों को मास्क लगाने एवं कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के लिए प्रेरित करना होगा।

माहेश्वरी ने 15 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चों द्वारा उत्साह से निडर होकर वेक्सीन लगवाने पर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस गति से कोरोना की तीसरी लहर बढ़ रही है उसे देखते हुए सरकारों को 5 से 14 वर्ष तक के बच्चों को भी वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक हो गया है। बार-बार स्कूल बंद होने से उन्हें मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ रही है। साथ ही उनका भविष्य भी खतरे में पड़ गया है।

माहेश्वरी ने कहा कि पिछले ढाई वर्ष से बच्चों के घरों में रहने के कारण उनकी ग्रोथ में काफी कमी आ गयी है। वह चिड़चिड़े हो गए हैं। ऑनलाइन पढ़ाई भी उनके समझ में कम ही आ रही है। अतः उनको पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जाए।

रोटरी क्लब कोटा राउंड टाउन के अध्यक्ष केके मालपानी, सचिव पीयूष जैन, विमल जैन, घनश्याम सोनी व चंद्रप्रकाश झोटवानी ने बताया कि हम व्यापार महासंघ की पहल पर निरंतर वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन मास्क वितरण एवं जन जागृति के कार्य कर रहे हैं। बढ़ते कोरोना को देखते हुए रोटरी क्लब कोटा राउण्ड टाउन के सभी सदस्य कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के साथ-साथ आम जन को भी कोरोना बचाव के संदेश दे रहे हैं।

उन्होंने आमजन से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ की 5 से 14 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन की मांग का समर्थन करते हुए कहा यह बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने व्यापार महासंघ की ओर से चलाए जा रहे बड़े स्तर पर कोरोना बचाव महाअभियान का भी समर्थन करते हुए कहा कि हम सब महासंघ के इस मिशन में साथ हैं।