नई दिल्ली। Mahindra XUV700 SUV Price Features: भारतीय एसयूवी मार्केट में लॉन्च के बाद से तहलका मचाने वाली महिंद्रा एक्सयूवी700 के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, जल्द ही एक्सयूवी700 का 6 सीटर वेरिएंट आने वाला है, जिसकी दूसरी कतारें कैप्टन सीट वाली होंगी। फिलहाल यह एसयूवी 5 और 7 सीटर वेरिएंट में है, लेकिन अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हिंट दी है वह एक्सयूवी700 का 6 सीटर वेरिएंट अगले साल लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आपको बता दें कि भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 डिलिवरी के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और कुछ-कुछ वेरिएंट के लिए तो डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड दिखा रहा है।
कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू
Mahindra XUV700 को फिलहाल MX और AX (AdrenoX) के साथ ही AX3, AX5 और AX7 ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। महिंद्रा एक्सयूवी700 का मुकाबला एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा हैरियर और टाटा सफारी के साथ ही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी धांसू एसयूवी से है। महिंद्रा एक्सयूवी700 अपने शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स की वजह से सेगमेंट की बेस्ट कार मानी जा रही है और जब इसका 6 सीटर वेरिएंट कैप्टन सीट्स के साथ आएगा तो जैसे लोगों को मनचाही मुराद पूरी हो जाएगी, क्योंकि कैप्टन सीटें कंफर्ट के मामले में जबरदस्त होती हैं।
पावर और फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी के इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो इसक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200PS की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 185PS की पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी700 को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। इस एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।