बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 460 अंक बढ़कर 61,765 एवं निफ्टी 18,477 पर

0
244

मुंबई। हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार में जमकर खरीदारी हुई। बाजार आज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 460 पॉइंट यानी 0.75% चढ़कर 61,765 पर और निफ्टी 138 पॉइंट यानी 0.76% की तेजी के साथ 18,477 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 61,963 का और 18,543 का स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 61,817 और निफ्टी 18,500 के स्तर पर खुला था। बाजार आज लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 17 शेयर में खरीदारी और 13 शेयर में बिकवाली देखने को मिली। जिसमें इन्फोसिस के शेयर 4.47%, टेक महिंद्रा के शेयर 3.36% और टाटा स्टील के शेयर 2.73% चढ़कर बंद हुए। वहीं HCL टेक और M&M के शेयर में 2% से ज्यादा की कमजोरी रही।

कारोबार के दौरान बाजार को मेटल, IT और बैंकिंग शेयर्स का सपोर्ट मिला। NSE पर मेटल इंडेक्स 3.89%, IT इंडेक्स 1.57% और PSU बैंक इंडेक्स 3.98% चढ़कर बंद हुआ। वहीं फार्मा इंडेक्स में करीब 1% की कमजोरी देखने को मिली। 5.24% की तेजी के साथ हिंडाल्को निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

बाजार में तेजी के कारण

  • अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी
  • कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे आने की उम्मीद
  • वैक्सीनेशन तेज होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा
  • रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची
  • सितंबर में थोक महंगाई दर 10.66% रही

BSE पर 1,830 शेयर्स बढ़त के साथ बंद
BSE पर 3,624 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,830 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,616 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 274 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

BSE पर 422 शेयर्स में अपर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 396 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 31 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 422 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 268 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 568 पॉइंट यानी 0.94% चढ़कर 61,305 पर और निफ्टी 176 पॉइंट यानी 0.97% की तेजी के साथ 18,338 के स्तर पर बंद हुआ था।