मुंबई। हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबार के दौरान बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार में तेजी के साथ कारोबार हुआ और इसी तेजी के साथ बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स 445 पॉइंट यानी 0.75% बढ़कर 59,744 पर और निफ्टी 131 पॉइंट यानी 0.74% की तेजी के साथ 17,822 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 59,320 और निफ्टी 17,661 पर खुला था।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। जिसमें इंडसइंड बैंक के शेयर 4.60%, भारती एयरटेल के शेयर 2.26% और रिलायंस के शेयर 2.08% की तेजी के साथ ट्रेड करते दिखे। वहीं सन फार्मा के शेयर में 1.36% और पावरग्रिड के शेयर में 0.91% की कमजोरी देखने को मिली।
बाजार को ऑयल एंड गैस और IT शेयर्स का सपोर्ट मिला। NSE पर ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.77% और IT इंडेक्स 1.19% की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं रियल्टी शेयर्स ने बाजार पर दबाव बनाया। रियल्टी इंडेक्स 1.36% और फार्मा इंडेक्स आधा पर्सेंट गिरकर बंद हुए। 10.77% की तेजी के साथ ONGC का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर बना।