नई दिल्ली। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सुस्त वैश्विक रुझानों के बीच गुरुवार को इस कीमती धातु का दाम 196 रुपये की गिरावट के साथ 45,952 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अपने पिछले कारोबार में इस कीमती धातु का दाम 46,148 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
इसके अलावा सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को सराफा मार्केट में चांदी की कीमत 830 रुपये की गिरावट के साथ 62,715 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वहीं अपने पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 63,545 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,793 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं सोने के साथ चांदी भी 24.05 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, “सोने की कीमतें 1,800 अमेरिकी डॉलर के स्तर से नीचे बनी हुई हैं, जो मजबूत अमेरिकी डॉलर के दबाव में है और फेड अधिकारियों की टिप्पणी ने यह संकेत दिया है कि साल के अंत से पहले टैपरिंग एक्शन लिया जाएगा।
सोना वायदा
इसी बीच कम मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने का भाव 102 रुपये गिरकर 47,105 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर के लिए सोने का अनुबंध 102 रुपये या 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 47,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 5,003 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों की कटान को बताया है।