Stock Market: निवेशकों के 15 मिनट में 3.5 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का

0
101

शेयर मार्केट में कत्लेआम जारी, छह दिन में 18 लाख करोड़ गंवा चुके निवेशक

नई दिल्ली। Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा । नकारात्मक वैश्विक संकेतों, तेली की बढ़ती कीमत, मध्यपूर्व में तनाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट दिख रही है। भारत में भी पिछले पांच दिन शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ और आज भी यह भारी गिरावट के साथ खुला।

शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 804.57 अंक टूटकर 63,244.49 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 223.35 अंक के नुकसान के साथ 18,898.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील भी गिरावट के साथ खुले। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एचसीचएल टेक और इंडसइंड बैंक तेजी के साथ खुले। आ

टेक महिन्द्रा ने बुधवार को अपना रिजल्ट जारी किया था। कंपनी के प्रॉफिट में 16 साल में सबसे बड़ी गिरावट आई है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61.6 परसेंट गिरा है जो मार्च 2007 के बाद कंपनी का सबसे खराब प्रदर्शन है।

एमएमटीसी के शेयरों में चार फीसदी आई है। जुबिलैंट फूडवर्क्सके शेयरों में पांच फीसदी गिरावट आई है। सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 39.5 फीसदी गिरावट आई है। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में चार फीसदी तेजी आई है। सितंबर तिमाही में कपंनी का प्रॉफिट 10 परसेंट बढ़कर 124.2 करोड़ रुपये पहुंच गया।

पांच दिन में 14.60 लाख करोड़ स्वाहा
इससे पहले घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में भी गिरावट जारी रही। इससे निवेशकों को 14.60 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा। सेंसेक्स 522.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 64,049.06 अंक पर बंद हुआ। इन पांच दिन में सेंसेक्स में कुल 2,379.03 अंक यानी 3.58 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 14,60,288.82 करोड़ रुपये कम होकर 3,09,22,136.31 करोड़ रुपये पर आ गया।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘वैश्विक उथल-पुथल की पृष्ठभूमि में बैंकिंग, आईटी शेयरों में गिरावट आई। भारतीय शेयरों का उच्च मूल्यांकन एक चिंता का विषय रहा है और मौजूदा वैश्विक उथल-पुथल को देखते हुए निवेशक अपना इक्विटी जोखिम कम कर रहे हैं।