सोना 252 रुपये सस्ता, चांदी में जबरदस्त गिरावट, जानें आज के भाव

0
404

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में काफी अधिक गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 252 रुपये की गिरावट के साथ 49,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 49,758 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत में भी काफी अधिक गिरावट देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 933 रुपये टूटकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना भाव में तेजी के साथ 1,868 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 25.53 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वाइस-प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ”अमेरिका में उपभोक्ताओं और मकान से जुड़े कमजोर आंकड़ों से आर्थिक रिकवरी के लिए एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद और मजबूत हो गई है। इससे सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला।”

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से दुनियाभर के कई देशों को ब्रिटेन के लिए अपनी सीमा बंद करनी पड़ी है। दूसरी ओर, दवा निर्माताओं को अपने कोविड-19 वैक्सीन को इसके खिलाफ परीक्षण करना है। इससे धातुओं की कीमतों को थोड़ा बल मिला।

सोने का वायदा भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:38 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 211 रुपये यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 49,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 50,081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव 209 रुपये यानी 0.42 फीसद की टूट के साथ 49,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:45 बजे मार्च, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 132 रुपये यानी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 66,739 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,871 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह मई, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत नौ रुपये यानी 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 67,685 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।