सोना नए रेकॉर्ड स्तर पर, भाव 54 हजार के पास पहुंचा

0
782

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मांग में रिकवरी से सोने की कीमत (Gold Price Today) में आज एक फिर तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 867 रुपये बढ़ गई लेकिन चांदी की कीमत ने प्रति किलोग्राम 2854 रुपये की छलांग लगाई। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 54,538 रुपये पहुंच गया। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 53,851 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी की चमक भी एक बार फिर बढ़ गई। चांदी की कीमत में आज 2854 रुपये की छलांग के साथ 65,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में एक किलोग्राम चांदी का भाव 63,056 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1976 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी इकॉनमी के कमजोर आंकड़ों से सोने की कीमत में तेजी आई।

हाजिर मांग से वाायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 645 रुपये की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 645 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,609 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,995.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।