सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज आज होगी लॉन्च, नए फोल्डेबल फोन से भी उठेगा पर्दा

0
1228

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S20 सीरीज आज लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी इसे सैन फ्रैंसिस्को में सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार 12 फरवरी रात 12:30 बजे) Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस सीरीज के तहत Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 अल्ट्रा लॉन्च करने वाली है।

इतना ही नहीं, इस इवेंट में सैमसंग का नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip भी पेश किया जाएगा। कैलिफॉर्निया, सैन फ्रैंसिस्को में होने वाले इस गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग भी करने वाली है। दुनियाभर में सैमसंग फैंस इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशल सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव देख सकता हैं।

कैमरा सेटअप और पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले
कंपनी द्वारा S20 सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने वाले नए स्मार्टफोन्स 5G सपॉर्ट के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ अफवाहों की मानें तो S20 सीरीज का 4G वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन को लेकर अब तक आई लीक्स के मुताबिक S20 सीरीज के स्मार्टफोन मल्टी-कैमरा सेटअप और पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।

16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज
कंपनी इस फोन को गैलेक्सी S10 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसके टॉप-एंड वेरियंट में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 120Hz वाला कर्व्ड डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। सीरीज का सबसे प्रीमियम वेरियंट S20 अल्ट्रा होगा। बताया जा रहा है कि यह 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

ऐमजॉन पर हुआ लिस्ट
यूएई में गैलेक्सी S20 सीरीज को ऐमजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है। इसमें इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स की कीमत भी बता दी गई है। लिस्टिंग के मुताबिक गैलेक्सी S20 का 8जीबी+128जीबी वाला वेरियंट 3,199 एई दिरहम (करीब 62,200), गैलेक्सी S20+ 4G 8जीबी+128जीबी वाला वेरियंट 3,599 एई दिरहम (करीब 70,000 रुपये) और गैलेक्सी S20+ 5G का 12जीबी+128जीबी वाला वेरियंट 3,799 एई दिरहम (करीब 73,900 रुपये) का आ सकता है।

गैलेक्सी Z फ्लिप होगा लॉन्च
इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी S20 के अलावा अपना नया फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z Flip भी पेश करने वाली है। लीक्स के मुताबिक सैमसंग का फोन इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन को कंपनी स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन में 6.7 इंच का प्राइमरी सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन की कीमत करीब 1,41,900 रुपये हो सकती है जो फर्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी फोल्ड से कम है।

गैलेक्सी बड्स+ के लॉन्च की उम्मीद
स्मार्टफोन्स के अलावा इस इवेंट में कंपनी अपना नया ट्रू वायरलेस इयरबड्स Galaxy Buds+ लॉन्च कर सकती है। अफवाह है कि ये इयरबड्स स्पॉडिफाइ इंटीग्रेशन और डेडिकेटेड गेम मोड के साथ आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये इयरबड्स 85mAh बैटरी के साथ आ सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज पर 7.5 घंटे का टॉकटाइम या 11 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है।