सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस लीक

0
869

नई दिल्ली।सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 10 के डिवाइसेज 10 अगस्त को लॉन्च कर सकता है। साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर एकसाथ गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी नोट 10ई और गैलेक्सी नोट 10 लॉन्च कर सकता है। अब गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट10 प्रो के स्पेसिफिकेशंस और मॉडल नंबर्स सामने आए हैं। अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के दो फोन्स के मॉडल नंबर SM-N975 और SM-N976 हैं। साथ ही इनके कई स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं।

पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये मॉडल नंबर स्टैंडर्ड गैलेक्सी नोट 10 के 4G और 5G वेरियंट के हैं। अब सामने आई नई रिपोर्ट कहा जा रहा है कि SM-N975 जहां गैलेक्सी 10 का मॉडल नंबर है, वहीं दूसरा मॉडल नंबर SM-N976 गैलेक्सी नोट 10 प्रो डिवाइस का है। 91Mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इन पर प्रॉडेक्ट डी2 और प्रॉजेक्ट डी2-एक्स के तौर पर काम कर रही थी।

लीक्ड स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो गैलेक्सी नोट 10 में 6.4 इंच का डायनमिक एमोल्ड डिस्प्ले जिया जा सकता है। यह डिवाइस 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन वाले बेस वेरियंट के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें 4,170mAh की बैटरी होने की बात सामने आई है। वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी नोट 10 प्रो मॉडल में इससे थोड़ा बड़ा 6.8 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही यह स्टैंडर्ड 256 जीबी स्टोरेज वाला ऑप्शन होगा, जिसका एक और वेरियंट 1 टीबी मेमरी के साथ आ सकता है। इसमें भी 4,170mAh की बैटरी मिल सकती है।

साथ ही यह भी पता चला है कि SM-N970 और SM-N971 को भी प्रॉजेक्ट डी1 के तहत डिवेलप किया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि SM-N970 सैमसंग गैलेक्सी नोट 10ई का मॉडल नंबर है। यह टॉप एंड गैलेक्सी नोट 10 सीरीज का फोन हो सकता है और इसमें स्नैपड्रैगन 855 या Exynos 9825 प्रोसेसर दिया जा सकता है। अफवाहों और लीक्स की मानें तो हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

डिवाइसेज में सैमसंग रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकता है। इन डिवाइसेज को भी पंचहोल डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और लीक्स में कहा गया है कि इनमें सेल्फी कैमरो को बीच में पोजीशन किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट्स 25W फास्ट-चार्जिंग टेक और यूएफएस 3.0 स्टोरेज के साथ आएंगे। इनमें 3.5mm जैक नहीं दिया जाएगा और इनकी कीमत 70,000 रुपये से 84,000 रुपये के बीच हो सकती है।