सैमसंग का 64MP कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन जल्द ही

0
889

नई दिल्ली।सैमसंग ने कुछ महीने पहले Galaxy A70 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आया था। सैमसंग अब Galaxy A70S स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। Galaxy A70S स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

सैमसंग Galaxy A70S को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फोन के लॉन्च की असल तारीख अभी सामने नहीं आई है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy A70S स्मार्टफोन सैमसंग के ISOCELL ब्राइट GW1 कैमरा सेंसर के साथ आएगा।

64 मेगापिक्सल वाले कैमरे के खास फीचर
इस कैमरा सेंसर की घोषणा पिछले दिनों की गई थी। नया ISOCELL ब्राइट GW1 एक 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है, जो कि स्मार्टफोन को हाइएस्ट रेजॉलूशन ऑफर करता है। यह सेंसर पिक्सल मर्जिंग Tetracell टेक्नॉलजी और रेमोसाइक एल्गोरिदम के साथ आता है, जो कि लो-लाइट में 16 MP इमेज ऑफर करता है।

लो-लाइट एनवायरमेंट में लाइट-सेंसिटिविटी बढ़ाने के लिए 4 पिक्सल मिलकर काम करते हैं। यह 100 डेसिबल तक रियल-टाइम डायनामिक रेंज (HDR) को सपॉर्ट करता है। सैमसंग Galaxy A70S स्मार्टफोन ड्यूल कन्वर्जन गेन (DCG) से लैस है, जो कि मिली हुई लाइट को इलेक्ट्रिक सिग्नल में कन्वर्ट कर देता है।

फोन में लगा कैमरा सेंसर 480fps फुल HD स्लो मोशन फिल्मिंग को सपॉर्ट करता है और इसमें हाई डायनामिक रेंज होगी। साथ ही, इसमें सुपर PD के लिए सपॉर्ट दिया गया है, जो कि हाई परफॉर्मेंस फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस टेक्नॉलजी है।

सैमसंग Galaxy A70S स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए A70 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A70 में 6.7 इंच का इंफीनिटी-U सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, इसके नॉच में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।