सेंसेक्स में छह माह की सबसे लंबी छलांग, 383 अंक उछला

0
2056

मुंबई। कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 383 अंक की लंबी छलांग के साथ 37,000 अंक के स्तर को पार कर गया। यह सेंसेक्स की छह माह में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच विदेशी कोषों के निवेश से रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में लाभ रहा।

विशेषज्ञों ने कहा कि रविवार को 2019 के आम चुनाव की घोषणा के बाद निवेशक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पुन: सत्ता में आने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने अपना निवेश बढ़ाया है।

बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382.67 अंकों (1.04%) के उछाल के साथ 37,054.10 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 140.90 (1.28%) अंकों की तेजी के साथ 11,176.30 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,106.19 का ऊपरी स्तर, जबकि 36,726.39 का निचला स्तर छुआ। वहीं निफ्टी ने 11,175.00 का ऊपरी स्तर, तो 11,059.85 का निचला स्तर छुआ।

बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में 8.08 फीसदी, पावरग्रिड में 3.90 फीसदी, कोल इंडिया में 3.80 फीसदी, रिलायंस में 2.72 फीसदी और वेदांता के शेयर में 2.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, टीसीएस के शेयर में 0.41 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.39 फीसदी, एनटीपीसी में 0.23 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.21 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में 8.42 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 5.54 फीसदी, बीपीसीएल में 5.31 फीसदी, आयशर मोटर्स में 4.79 फीसदी और इंफ्राटेल के शेयर में 4.34 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, एनटीपीसी के शेयर में 0.95 फीसदी, टीसीएस में 0.52 फीसदी, जी लिमिटेड में 0.52 फीसदी, एचसीएलटेक में 0.51 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयर में 0.51 फीसदी की गिरावट देखी गई।