सेंसेक्स 3 अंक तो निफ्टी 3.5 अंक बढ़कर बंद

0
1055

मुंबई।शेयर बाजार बुधवार को बेहद मामूली उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.96 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 36,321.29 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी महज 3.50 अंकों या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 10,890.30 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 52.41 अंक (0.14%) और निफ्टी 52.41 अंक (0.14%) की तेजी के साथ क्रमशः 36,370.74 और 10,899.65 पर खुले।दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,462.03 का ऊपरी स्तर, तो 36,278.61 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 10,928.15 का ऊपरी स्तर, जबकि 10,876.90 का निचला स्तर छुआ।

बीएसई पर 12 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, तो 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 22 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, तो 28 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 2.66 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.02 फीसदी, इन्फोसिस में 1.38 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.68 फीसदी तो ओएनजीसी के शेयर में 0.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

वहीं, भारती एयरटेल के शेयर में 1.38 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.33 फीसदी, एशियन पेंट में 1.21 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.02 फीसदी और बजाज फाइनैंस में 1.01 फीसदी की गिरावट देखी गई।

एनएसई पर इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 2.66 फीसदी, यस बैंक में 2.36 फीसदी, विप्रो में 2.18 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.99 फीसदी और बीपीसीएल में 1.58 फीसदी की तेजी देखी गई।

वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 1.97 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.57 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.50 फीसदी, यूपीएल में 1.43 फीसदी और एशियन पेंट में 1.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।