सेंसेक्स पहली बार 35 हजार के पार, निफ्टी 10,788 अंक पर बंद

0
981

नई दिल्ली।भारतीय शेयर बाजार बुधवार को नए रिकॉर्ड पर बंद हुए। सेंसेक्स पहली बार 35 हजार के पार 311 अंक बढ़कर 35,082 अंक पर बंद हुआ, निफ्टी 88 अंक की उछाल के साथ 10,789 अंक पर बंद हुआ। आईटी शेयरों खासकर इंफोसिस और टीसीएस में तेजी के साथ बैंकिंग शेयरों में बढ़त का असर बाजार पर दिखा।

कमजोर ग्लोबल इंडिकेशन से शेयर बाजार की आज सुस्त शुरुआत हुई थी। इसके बाद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। बाद में बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी बढ़ने से बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई और ये तेजी अंत तक बरकरार रही।

बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स पहली बार 35 हजार के लेवल के पार गया। निफ्टी ने भी पहली बार 10,800 के लेवल को छुआ। सिर्फ 17 ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 1000 अंक की बढ़त हुई। पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल 17 जनवरी को सेंसेक्स ने 35052.77 का नया हाई बनाया। निफ्टी ने भी पहली बार 10,803 के लेवल को छुआ।

15 जनवरी को निफ्टी 10,782.65 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 34963.69 के लेवल को छुआ। 12 जनवरी को सेंसेक्स ने 34638.42 की रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी 10,690.25 प्वाइंट्स तक पहुंचा।

11 जनवरी को निफ्टी ने 10,664.60 का ऑलटाइम हाई बनाया था। – 09 जनवरी को सेंसेक्स ने ऊंचाई का नया लेवल 34565.63 प्वाइंट्स को छुआ। 08 जनवरी को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाइंट्स का लेवल छुआ, वहीं निफ्टी 10,631.20 के हाई तक गया था। 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वाइंट्स तक गया था।

रेटिंग बढ़ाए जाने से आईटी शेयरों में उछाल:निफ्टी आईटी इंडेक्स – ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस मेजर मॉर्गन स्टैनले ने इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल सहित कुछ दूसरी कंपनियों के लिए टारगेट बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर मैक्रोइकोनॉमिक सिनैरियों में सुधार होने का फायदा इस साल आईटी सेक्टर को मिलेगा।

रेटिंग बढ़ाए जाने से बुधवार के कारोबार में आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। – इंफोसिस (2.85%), टीसीएस (2.06%), माइंड ट्री (1.01%) और एचसीएल टेक (0.58%) में बढ़त से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.27 % मजबूत हुआ है। आईटी शेयरों में उछाल से निफ्टी आईटी इंडेक्स 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 12.653.25 के लेवल पर पहुंच गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़े – बुधवार के कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी रही।बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 % बढ़कर 17,948.63 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में जीएमआर इंफ्रा, बैंक ऑफ इंडिया, अडानी एंटरप्राइजेज, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, यूबीएल, एमफैसिस औऱ आरकॉम 3.68-7.11 % तक बढ़े। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.43 % की बढ़ोतरी हुई। स्मॉलकैप शेयरों में शेमारू, जुबियंट, स्टर्लिंग टूल्स, यूनिटेक, डेक्कन गोल्ड माइन 9.88-20 % तक चढ़े।