सिगरेट के अवैध निर्माण एवं आपूर्ति से 129 करोड़ की GST चोरी करने वाला गिरफ्तार

0
889

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की जांच इकाई डीजीजीआई के अधिकारियों ने अवैध तरीके से सिगरेट का विनिर्माण व आपूर्ति करने के आरोप में हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने शुक्रवार की देर रात जारी एक बयान में कहा कि उक्त व्यक्ति ने सिगरेट के अवैध विनिर्माण व आपूर्ति से 129 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी की थी।

बयान में कहा गया, जीएसटी सतर्कता महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुरुग्राम जोनल इकाई ने हरियाणा के एक निवासी सत्येंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसे बिना आवश्यक दस्तावेज जमा किये और जीएसटी व उपकर का भुगतान किए बिना अवैध तरीके से सिगरेटों का विनिर्माण व आपूर्ति की।

जांच में पाया गया कि शर्मा ने निधि ब्लैक, गोल्ड क्वीन और ई-10 ब्रांड नाम से सिगरेट का विनिर्माण किया और इनकी आपूर्ति की। जांच में यह भी पता चला कि उसने पेरिस, पाइन, ब्लैक जारुम और एस्से लाइट्स जैसे अंतरराष्ट्रीय ट्रेडमार्क की सिगरेट का भी अवैध विनिर्माण किया।