सप्ताह के आखिरी दिन 134 अंकों उछल कर 41,297 पर खुला

0
636

मुंबई। सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 41,297.08 अंकों पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी करीब 46 अंक जोड़कर 12,172.90 पर खुला। सुबह के 9.49 बजे सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 41345 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 12179 पर ट्रेड कर रहा है।

अभी सेंसेक्स के तीस में 5 शेयर रेड जोन में और 25 शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं। स्टेट बैंक, पारवग्रिड, भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर्स हैं और टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के शेयर टॉप लूजर्स हैं।

निफ्टी के 50 में 42 शेयर ग्रीन जोन में और 8 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे हैं। स्टेट बैंक, ZEEL, यस बैंक, पावर ग्रिड और ऐक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स हैं और जेएसडबल्यू स्टील, टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील और हिन्दुस्तान यूनिलिवर के शेयर टॉप लूजर्स हैं।