शीघ्र वेतन समझौते की मांग को लेकर बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने प्रदर्शन किया

0
968

कोटा। बैंकिंग उद्योग में कार्यरत सभी संगठनों के संघ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर शुक्रवार की शाम बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की घोड़ेवाले बाबा चौराहे के पास स्थित शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में बैंक कर्मी नेताओं ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि बैंक कर्मी एवं अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ बैंको के कारोबार में वृद्धि के लिए मेहनत कर लाभ अर्जित कर रहे हैं। परंतु सरकार तथा आईबीए वेतनमान संशोधन की मांग पर एनपीए का बहाना कर उचित समझौते में टालमटोल कर रही है। जबकि, एनपीए में वृद्धि के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं ।

प्रदर्शन में पेंशन अपडेशन, पुरानी पेंशन योजना वापस शुरू करने 5दिवसीय बैंकिंग लागू करने आदि मांगों के समर्थन में नारे लगाए गए। तथा आगामी 31 जनवरी 1 फरवरी तथा आगामी हड़तालों पर जाने के का संकल्प व्यक्त किया गया।

प्रदर्शन में बैंक कर्मी नेताओं अशोक ढल, ललित गुप्ता, रमेश सिंह,सुरेश खंडेलवाल डी एस साहू, आर बी मालव, संजीव झा,पी सी गोयल, डीके गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़,यतीश शर्मा तथा अधिकारी नेताओं आरके जैन, प्रकाश दवे, प्रमोद माथुर तथा सेवा निवृत्त कर्मचारी नेता एल आर सिन्हा, गजानंद मीना, डी एल वर्मा तथा पवन अग्रवाल ने संबोधित किया।अगला प्रदर्शन 27 जनवरी की शाम यूको बैंक रामपुरा बाजार कोटा पर किया जाएगा।