शहीदों के सम्मान में दो घंटे बंद रहा कोटा, व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

0
1365
शहीदों को श्रृद्धांजलि देते व्यापारी।

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के आह्वान पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो घंटे कोटा बंद रहा। बन्द में शहर के सभी बाजार, पेट्रोल पम्प, सब्जीमण्डी, भामाशाह मण्डी, कोचिंग एवं शिक्षक संस्थानों नेबंद रख कर सैनिको की हत्या के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि आज सुबह 11 बजे महासंघ की 150 संस्थाओं के पदाधिकारी एवं हजारों की तादाद में व्यापारी छावनी चौराहे पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जैन व माहेश्वरी ने कहा कि जब तक इस देश से आतंकवाद को जड़ मूल से नष्ट नहीं किया जायेगा, देश का कोई भी नागरिक चैन से नहीं बैठेगा।

व्यापार एवं उद्योग जगत में इस कायराना घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. इसका बदला लेने के लिये सरकार जो भी कदम उठायेगी, कोटा का व्यापार एवं उद्योग जगत उसके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर शहीद हेमराज मीणा का शव अंटाघर से सांगोद के पास उसके गांव विनोद कलां ले जाते समय उस क्षेत्र में पड़ने वाले व्यापार संघो ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी।

आतंकवाद के पुतले का दहन
बाद में व्यापारी गुमानपुरा पुलिया पर एकत्रित हुये, जहां आतंकवाद के पुतले की शव यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा, केनाल रोड व्यापार संघ गुमानपुरा के अध्यक्ष शाहिद मोहम्मद, सचिव पुरूषोत्तम छाबड़िया एवं महासंघ के सलाहकार बोर्ड के निर्देशक नारायण राजानी ने आतंकवाद के पुतले का दहन कर आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आतंकवाद का पुतला दहन करते व्यापारी।

आतंकवादी हमले की निंदा
छावनी चौराहे पर महासंघ की ओर से रखी गई श्रद्धांजलि सभा को छावनी चोराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीया, सचिव नरेन्द्र चौहान, गुमानपुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष हरविन्द्रर सिंह, कोटा मोटरसाईकिल ट्रेडर्स एसो. के अध्यक्ष इन्द्र कुमार जैन, सचिव जहूर भाई, लोेहा व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसो. के सचिव ईश्वर गंभीर ने आतंकवादी हमले निंदा की।

आतंकवादी हमले के प्रति रोष
एमजी मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिमेश जैन, कोटड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष आबिद कागजी, कोटा टाईल्स डीलर्स के अध्यक्ष राममंत्री, मैन तलवण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश भटनागर, सचिव इकबाल सिंह चौधरी, छावनी व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, छावनी वाणिज्य संगठन के सचिव आरिफ हुसैन, विज्ञान नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष रमाशंकर सोनी, सचिव सूरजमल सैन ने आतंकवादी हमले के प्रति रोष जाहिर किया।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के सचिव राजेन्द्र जेन, कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसो. के सचिव हरीश प्रजापति, हाडौती कोटा स्टोन एसो. के निर्वाचक अध्यक्ष महावीर जैन, शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार संघ के घीसा सिंह चौहान, व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी सचिव राजू असनानी, शोपिंग सेन्टर व्यापार संघ के सचिव राजेन्द्र टहलियानी सहित कहीं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।