रेकॉर्ड स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 14 अंक उछलकर 41,688 पर खुला 

0
1305

मुंबई। कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार है और यह नए रेकॉर्ड के साथ खुला। बीएसई (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.89 अंक (0.03%) उछलकर रेकॉर्ड 41,687.81 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 6.75 अंकों (0.06%) की तेजी के साथ रेकॉर्ड 12,266.45 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 17 शेयर हरे निशान पर तो 13 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं, एनएसई पर 30 शेयरों में लिवाली तथा 18 शेयरों में बिकवाली देखी गई, जबकि दो शेयरों में कारोबार नहीं हो रहा था।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 118.27 अंक (0.28%) उछलकर 41,792.19 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 8.75 अंकों (0.07%) की तेजी के साथ 12,268.45 पर कारोबार करता दिखा।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 1.83 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.42 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.06 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.70 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 0.48 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 6.52 फीसदी, आयशर मोटर्स में 3.05 फीसदी, टीसीएस में 2.95 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.74 फीसदी तथा टाटा मोटर्स में 2.46 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

एफपीआई का पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ साथ ईंधन, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन कंपनियों के शेयरों में चमक से शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन प्रमुख सूचकांकों ने ऊंचाई के नए रेकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स 115.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,673.92 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 38.05 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ रेकार्ड 12,259.70 अंक पर बंद हुआ था।