रुपए में रिकवरी से सेंसेक्स 297 अंक उछल कर 35,162 पर बंद

0
632

नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपए में रिकवरी, क्रूड प्राइस में नरमी की वजह से मंगलवार को शेयर बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली। जिसकी वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 298 अंकों की मजबूती के साथ 35,162 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72 अंक चढ़कर 10,585 के स्तर पर क्लोज हुआ।

एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में शामिल सभी इंडेक्स हरे निशान में रहे। वहीं हैवीवेट शेयरों RIL (2.09%), एसबीआई (2.60%) और ICICI बैंक (2.51%) में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.69 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, ICICI बैंक, एमएंडएम, एचयूएळ, मारुति, एसबीई, सन फार्मा, RIL, HDFC बैंक, HDFC, इंफोसिस में तेजी है। वहीं आईटीसी, कोटक बैंक, टीसीएस, पावरग्रिड और विप्रो में गिरावट है।

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 89 अंक गिरकर 25,251 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 66 अंक की गिरावट के साथ 7,431 के स्तर पर बंद हुआ।  एसएंडपी 500 इंडेक्स 16 अंक की कमजोरी के साथ 2,751 के स्तर पर बंद हुआ।

साउथ इंडियन बैंक शेयर में  17% तक उछाल
साउथ इंडियन बैंक का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 17 फीसदी तक बढ़ा। शेयर में तेजी दूसरी तिमाही में बैंक को नेट प्रॉफिट 16 गुना बढ़ने की वजह से आई है।

फाइनेंशिय ईयर 2019 की दूसरी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का नेट प्रॉफिट 1523.38 फीसदी बढ़कर 70.13 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान अवधि में बैंक का प्रॉफिट 4.32 करोड़ रुपए रहा था। वहीं सितंबर तिमाही में बैंक का एनपीए जून तिमाही में 3.27 फीसदी से घटकर 3.16 फीसदी रहा।

इंफोसिस में 2% की तेजी
दूसरी तिमाही नतीजे से पहले आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। बीएसई पर शेयर 2 फीसदी चढ़कर 713.15 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

रुपया 2 पैसा मजबूत होकर खुला
मंगलवार को रुपए की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 73.81 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को रुपए में 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और कारोबार के अंत में 73.83 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 56 पैसे मजबूत होकर 73.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर के पास
सोमवार के कारोबार में ब्रेंट क्रूड का भाव 80 डॉलर के नीचे फिसल गया था। हालांकि, अब ब्रेंट क्रूड का भाव फिर से 81 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है। वहीं, नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के पास कारोबार कर रहा है।