रुपए में रिकवरी से सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 10550 के ऊपर

0
853

नई दिल्ली। रुपए में रिकवरी, क्रूड में नरमी और एशियाई बाजारों से मिले मिक्स्ड संकेतों से शेयर बाजार में खरीददारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सेक्टरों में तेजी से सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 35,172 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 68 अंक की मजबूती के साथ 10,600 के करीब आ गया है। दिग्गज शेयरों में RIL, इंफोसिस, TCS, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि SBI, HDFC, आईटीसी, मारुति में कमजोरी नजर आ रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.23 फीसदी चढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.16 फीसदी की तेजी आई है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, वेदांता, इंफोसिस, सन फार्मा, मारुति, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस में बढ़त है। वहीं HDFC, एसबीआई, एमएंडएम, विप्रो, ICICI बैंक, एचयूएल, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स में गिरावट है।

निफ्टी 11 में से 10 इंडेक्स हरे निशान में
निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 25,804.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो इंडेक्स में 0.68%, एफएमसीजी में 0.21%, आईटी में 0.79%, मेटल में 0.87%, रियल्टी में 0.40% की बढ़त है। हालांकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.91 फीसदी टूटा है।

टाटा मोटर्स में 5 फीसदी की तेजी
जगुआर लैंडर रोवर मेकर कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर 4.8 फीसदी बढ़कर 198.90 रुपए के भाव पर पहुंच गया। अक्टूबर में जगुआर की बिक्री 81.9 फीसदी बढ़कर 3,324 यूनिट्स रही। अक्टूबर में JLR की बिक्री बढ़ने से शेयर में तेजी आई है।

रुपया 17 पैसे मजबूत होकर खुला
मंगलवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 72.95 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली। रुपया 69 पैसे टूट कर 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे गिरकर 72.80 के स्तर पर खुला था।

ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के पास
ईरान पर यूएस बैन से क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 72.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.3 फीसदी फिसलकर 62.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

SBI का मुनाफा 40% घटा, NPA में सुधार
सरकारी क्षेत्र में देश के सबसे बड़ा बैंक SBI तिमाही आधार पर घाटे से निकलकर मुनाफे में आया है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में बैंक को 944.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि अप्रैल से जून तिमाही में बैंक को 4875.85 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

हालांकि सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा करीब 40 फीसदी घट गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1581.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। बैंक के बैड लोन में सुधार हुआ है।