रिकॉर्ड हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स में 70 अंक की गिरावट

0
726

मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को रिकॉर्ड हाई से फिसल गया । शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक टूटकर 41,488.27 पर आ गया। निफ्टी में 20 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,201.20 का निचला स्तर छुआ।

कारोबारियों के मुताबिक विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय बाजार में सुस्ती है। अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद विदेशी निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।

सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में नुकसान देखा गया। यस बैंक का शेयर 2.5% लुढ़क गया। इंडसइंड बैंक में 1% नुकसान दर्ज किया गया। आईसीआईसीआई बैंक 0.8% और भारती एयरटेल 0.7% नीचे आ गया।

दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2% तेजी आई। टाटा मोटर्स 1% और एशियन पेंट्स 0.9% चढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनीलीवर और एचसीएल टेक के शेयरों में 0.5% से 0.8% तक बढ़त दर्ज की गई।