राज. में कोरोना 33 में से 29 जिलों में पहुंचा, अभी तक 2584 संक्रमित

0
673

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का संक्रमण 33 में से 29 जिलों में पहुंचा पहुंच चुका है। गुरुवार को 146 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 97, जयपुर में 29, कोटा में 5, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, अलवर, बांसवाड़ा और टोंक में 2-2, बारां और धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2584 पहुंच गया। वहीं दौ मौत के मामले भी सामने आए। जिसमें जयपुर और चित्तौड़ में 1-1 मौत हुई।

पहला मौत का केस जयपुर में सामने आया। जहां चांदी की टकसाल के पास रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं दूसरी मौत चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे के 45 साल के व्यापारी की हुई। जिन्हे शुक्रवार सुबह गंभीर हालत में उदयपुर ले गए थे। शनिवार को इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। रविवार और सोमवार को वेंटिलेटर पर थे। आज सुबह मौत हो गई।

अब तक 58 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 58 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच कोटा, दो भीलवाड़ा, 34 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), सात जोधपुर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक चित्तौड़गढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक में हो चुकी है।

33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 911 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 557 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 197, अजमेर में 150, टोंक में 134, भरतपुर में 111, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 37 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 19, अलवर में 9, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 8, धौलपुर में 12, करौली में 3, पाली में 12, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं बारां और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला है