राजस्थान में कोरोना से अब तक 499 लोगों की मौत

0
487

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 170 नए मामले सामने आए। इनमें अलवर में 40, जयपुर में 33, उदयपुर में 31, नागौर में 21, भरतपुर में 17, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 7-7, झुंझुनू, बाड़मेर, प्रतापगढ़ और करौली में 3-3, कोटा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 23344 पहुंच गया। वहीं 2 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 499 पहुंची। 

इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 169 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 24, बीकानेर में 18, नागौर में 15, धौलपुर में 11, पाली में 15, सवाई माधोपुर में में 8, सिरोही और सीकर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर में 5, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

राजस्थान में पिछले 10 दिनों में 5160 पॉजिटिव केस सामने आए, 84 मौत

तारीखकुल केसकुल मौतें
1 जुलाई298 केस8 मौत
2 जुलाई350 केस9 मौत
3 जुलाई390 केस10 मौत
4 जुलाई480 केस7 मौत
5 जुलाई632 केस9 मौत
6 जुलाई524 केस5 मौत
7 जुलाई716 केस11 मौत
8 जुलाई659 केस10 मौत
9 जुलाई500 केस9 मौत
10 जुलाई611 केस6 मौत

राजस्थान में टल सकते हैं निकाय चुनाव
अगस्त में प्रस्तावित नगर निकाय, पंचायत और नगर निगमों के चुनाव स्थगित हो सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने शुक्रवार को इस संबंध में गृह विभाग, पंचायती राज, स्वायत्त शासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इसमें अधकारियों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अगस्त में प्रस्तावित चुनावों को टालने का अनुरोध किया। मेहरा ने कहा कि संबंधित विभागों से मिली जानकारी के बाद आयोग उचित समय पर आगामी चुनाव के बारे में निर्णय लेगा।